Video: दिल्ली में हिंदू संगठनों को संकल्प यात्रा देखे पूरी खबर

सर कलम वाली मानसिकता और हिंदू आराध्यों के अपमान के खिलाफ दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद शनिवार को संकल्प यात्रा निकाल रहा है।

Video: 
सर कलम वाली मानसिकता और हिंदू आराध्यों के अपमान के खिलाफ दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद शनिवार को संकल्प यात्रा निकाल रहा है। यह मार्च मंडी हाउस से बाराखंभा रोड से होकर जंतर मंतर तक पहुंच रहा है। पुलिस प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी है। विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठन 'काली' पोस्टर विवाद से लेकर राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर और अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के विरोध में मार्च कर रहे हैं।
वीएचपी बजरंगदल सहित कई हिंदूवादी संगठन आज सुबह से ही दिल्ली की सड़कों पर मार्च कर रहे हैं। ये मार्च जंतर-मंतर में जाकर खत्म होगा। मां काली के अपमान को लेकर भी हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म मेकर लीना मनीमेकलई भी लगातार विवादित ट्विट कर रही हैं। ताजे ट्विट में उन्होंने कहा कि उनकी काली तो हिंदुत्व को ध्वस्त करने वाली है। साथ नुपुर शर्मा के कथित बयान के नाम पर देश भर में हो रही सिर कलम करने की घटनाओं के साथ ही हिंदू समाज के आराध्यों के लगातार कथित लोगों द्वारा किए जा रहे अपमान आदि के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार इस मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं। मार्च में राजधानी के विभिन्न मंदिरों के पुजारी, संत, अधिवक्ता और सेवानिवृत्त न्यायधीश, प्रशासनिक अधिकारी सहित समाज के कई प्रमुख लोग भी हिस्सा ले रहे हैं।

बता दें कि विहिप ने समस्त हिंदू समाज से इसमें शामिल होने का आह्वान किया था। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मंडी हाउस में भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के साथ अर्ध सैनिक बल को तैनात किया गया है।
इससे पहले विश्व हिंदू परिषद द्वारा धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए जा रहे हिंदू समाज के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था। राज्यवार जारी किए गए नंबरों पर संपर्क करने पर वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने स्तर से हर संभव मदद करेंगे।